Google Search

बिहार : कैजुअल चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नौकरी बचाने के लिए देनी होगी परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

बिहार : कैजुअल चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नौकरी बचाने के लिए देनी होगी परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

पटना : राज्य के सभी जिलों में तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों  को नौकरी में बने रहने के लिए अब परीक्षा पास करनी होगी. जो कर्मी इस परीक्षा को पास नहीं कर पायेंगे, उन्हें नौकरी से हटा दी जायेगी. सभी जिलों में मौजूद सरकारी कार्यालयों में जिन लोगों को वर्ष 2009 के बाद से कैजुअल आधारित या अस्थायी आधार पर चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में रखा गया है,उन्हें अब परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा.


इनकी बहाली कार्यालय सहायक के तौर पर ही की गयी है. इसमें कुछ लोग कार्यालय सहायक के अलावा क्लर्क स्तरपर भी काम करने लगे हैं. ऐसे सभी कर्मियों पर यह आदेश एक समान रूप से लागू होगा. एक आकलन के मुताबिक लगभग  प्रत्येक जिले में ऐसे कर्मियों की संख्या 150 से 200 के बीच है. पूरे राज्य में ऐसे अस्थायी कर्मियों की संख्या सात से साढ़े सात हजार के बीच है.
इन सभी को सरकार के स्तर से जारी आदेश के बाद नौकरी में बने रहने के लिए अपनी योग्यता सिद्ध करनी होगी.पटना हाइकोर्ट ने करीब छह महीने पहले इससे संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश जारी किया था. इसके मद्देनजर अब राज्य सरकार इसे लागू करने के लिए अंतिम रूप से कार्ययोजना तैयार करने में जुट गयी है

 

Post a Comment

0 Comments