Google Search

India vs England: पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आज कितने बजे कब, कहां कैसे देखें और लाइव टेलिकास्ट

 India vs England: पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आज कितने बजे कब, कहां कैसे देखें और लाइव टेलिकास्ट


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम को टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टी20 सीरीज में इयोन मोर्गन उस हार का हिसाब चुकाना चाहेंगे। वहीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। टी20 मुकाबलों के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने को बेताब होंगे।

युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सिलेक्टरों ने युवा खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है। सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया, ईशान किशन को आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते टीम में शामिल किया है। भारत की बल्लेबाजी टी20 फॉर्मेट में काफी विस्फोटक नजर आती है। सलामी जोड़ी के तौर पर जहां टीम के पास रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर के रूप में एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी है। निचले क्रम की बात करें तो हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है और अपना दिन होने पर यह दोनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की वापसी से पेस अटैक में अनुभव आया है, जबकि युजवेंद्र चहल अपनी घूमती गेंदों से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को नचाने का हुनर बखूबी जानते हैं।

टी20 में नंबर एक इंग्लैंड

विश्व की नंबर एक टी20 टीम इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी खतरनाक नजर आती है। टॉप ऑर्डर में टीम के पास जेसन रॉय, जोस बटलर और डेविड मलान जैसे तीन तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर मे कप्तान इयोन मोर्गन पारी को संवारने के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने भी अच्छे से जानते हैं। टीम की सबसे बड़ी ताकत बेन स्टोक्स, मोईन अली और सैम कुर्रन के रूप में मौजूद तीन विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं, जो बैट और बॉल दोनों से ही सामने वाली टीम के ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के रूप में टीम के पास दो ऐसे गेंदबाज हैं, जो छह गेंदों में से 5 बॉल 140 से ऊपर की गति से फेंक सकते हैं। स्पिन विभाग में आदिल राशिद भारतीय बल्लेबाजों से काफी अच्छी तरह से परिचित हैं और एक समय पर वह कप्तान कोहली के लिए अबूझ पहेली भी साबित हुए थे। जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 7 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि इतने ही मैचों में इंग्लिश टीम ने भारत को धूल चटाई है। टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर इग्लैंड के खिलाफ 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों ही टीमों को तीन-तीन में जीत हासिल हुई है। यानी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद चहल ।

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद।

Post a Comment

0 Comments